बाड़मेर। स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में ज्ञान पंचमी के पावन पर्व पर परम पूज्या माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी की पावन निश्रा में कुशल वाटिका, बाड़मेर नगर में ज्ञान वाटिका के मुख्य कार्यालय का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान वाटिका संचालन समिति विजयराज डोसी व केयुप सचिव केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि कुशल वाटिका परिसर में शुक्रवार को ज्ञान पंचमी के उपलक्ष में खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद व मांगलिक संदेश के साथ व माताजी म.सा. की निश्रा में मांगलिक के साथ ज्ञान वाटिका के मुख्य कार्यालय का शुभारम्भ कुशल वाटिका अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ के मुख्य अतिथ्य में फीता काटकर किया गया। सम्पूर्ण भार भर में 50 ज्ञान वाटिकाओं के साथ साथ बाड़मेर शहर में वर्तमान में चार ज्ञान वाटिकाएं केयुप व केएमपी, केबीपी के तत्वाधान में संचालित की जा रही है, जिसमें सैकड़ों बच्चे धर्म की गंगा में बहकर ज्ञान अर्जित कर रहे है। ज्ञान वाटिका में खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से व उपाध्याय प्रवर श्रीमनीतप्रभसागरजी म.सा. के मार्गदर्शन से पाठ्यक्रम को पढ़ाया जा रहा है और सैकड़ों बच्चें कई जैन धर्म की बातें सीख चुके है। इस कार्यक्रम के दौरान कुशल वाटिका अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़, उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, केयुप पश्चिमी राजस्थान के उपाध्यक्ष रमेश मालू कानासर, केयुप राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष नरेश लूणिया, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, केएमपी अध्यक्ष सरिता जैन, केयुप सचिव केवलचन्द छाजेड़, राजू वडेरा, रोशन मालू, भरत संखलेचा, सुनिल बोथरा, सुआदेवी छाजेड़, उर्मिला जैन, दिक्षित बोहरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *