जीरकपुर (अमर शर्मा) जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किए। जिसमें बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन व बिना दस्तावेज वाली गाडिय़ों के चालान किए गए। साथ ही सडक़ के किनारे वाहन खड़े करने वालों के भी चालान किए गए। इसके अलावा यातायात पुलिस द्वारा जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था उन्हें भी मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया।
शुक्रवार को जीरकपुर नगर परिषद रजिस्ट्रीयों को लेकर वाहनों की संख्या बढऩे से जाम की स्थिति बन गई जिसे कड़ी मसक्कत के बाद जीकपुर ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाया। एसएसआई राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस का चालान करना मकसद नहीं है बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि अधिकतर देखा गया है कि अधिक दुर्घटनाएं बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने से हो रही हैं। इस पर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया और कानून का उल्लंघन करने वालों के चालान भी किए गए।