पंचकूला /सुरेंद्र भाटिया, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला द्वारा राजकीय महाविद्यालय कालका में आयोजित पांच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस शिविर का आज में समापन किया गया । इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
श्री मुकेश अग्रवाल ने बच्चों को रेडक्रॉस का इतिहास बताया व पश्चिम सभ्यता से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में युवाओं को जागरूक किया साथ में उन्होंने बताया कि हमें समाज के लिए जीना चाहिए जिसकी मिसाल रेड क्रॉस सोसाइटी आपके सामने प्रस्तुत करती है। उन्होंने रेड क्रॉस के बारे में कई उदाहरण भी युवाओं को दिए जैसे भाई कन्हैयालाल के बारे में विस्तार से युवाओं को बताया कि कैसे उन्होंने घायल सैनिकों को पानी पिलाने की सेवा ली ।
उन्होंने हरियाणा रेड क्रॉस की गतिविधियों पर भी चर्चा की और इससे बच्चों को जोड़ने की अपील की । उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा रेडक्रॉस से जुड़े और सामाजिक बुराइयों को दूर करने में रेडक्रॉस की मदद करें। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कामना ने महासचिव का स्वागत किया व कॉलेज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि हम रेडक्रॉस के साथ काफी एक्टिविटी करते हैं इस अवसर पर श्रीमती सविता अग्रवाल सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी महासचिव का अभिनंदन किया और इस कैंप की सारी रिपोर्ट महासचिव के समक्ष प्रस्तुत की ।
उन्होंने कहा कि सभी शपथ लें कि यहां पर 5 दिन तक जो भी सीखा हैं उसे अपने निजी जीवन में अपनाएंगे जिससे कि अच्छा समाज का निर्माण करेंगे।इस अवसर पर सहायक सचिव डोली रानी व अधीक्षक गंभीर सिंह उपस्थित थे।