सुनील दत्त (परवाणू जाबली -सीनीयर सेकेंडरी स्कूल राजडी – जाबली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए स्कूल स्टाफ, एसएमसी प्रधान योगेन्द्र दत, स्कूल प्रिंसिपल व स्थानीय लोगों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल प्रिंसिपल सुमन शेखरी ने स्कूल की सालाना शैक्षणिक रिपोर्ट तथा अन्य गतिविधियां प्रस्तुत की जिसे सभी ने सराहा स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की तथा विभिन्न कार्यक्रम पेश किए पंजाबी भांगड़ा, पहाड़ी नाटी,देश भक्ति , समूह गान, सहित विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। शिक्षा क्षेत्र में महक,शोभा,सताशा, दीपिका, हिना,आंचल, विनोद, जूही,नीरज,सायना,कोमल, तनिषा शर्मा,सिया ,श्रेया, खुशी , प्रियंका, सृष्टि,काजल, कार्तिक शर्मा, खुशी शर्मा, कृतिका अत्रि, सहित अन्य विद्यार्थियों को नवाजा गया स्कूल के छात्र भूमेश को बेस्ट ब्वाय तथा भावना को बेस्ट गर्ल चुना गया।
विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने अपने संबोधन छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने की शिक्षा दी तथा कहा कि सरकार द्वारा माडल स्कूल बनाने पर प्रयास किया जा रहा है इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन देश राज शारदा, अतिरिक्त डी. पी.ई.ओ. सोलन सुरेंद्र , स्कूल अध्यापक वंदना,यशवंती,रेखा, ओमप्रकाश, आशीष, स्नेहलता,नीना शर्मा, स्थानीय पंचायत कल्पना गर्ग,उप प्रधान विनय अत्रि, गणेश दत,ओम प्रकाश, सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।