सीकर में ताऊ देवी लाल की 110 वीं जयंति मनाने पहुँचे लाखों लोग।
पंचकूला। दुष्यंत चौटाला के करिश्माई नेतृत्व में पूरे देश से भारत के पूर्व उप- प्रधानमंत्री श्रद्धेय ताऊ देवी लाल के लाखों की संख्या में अनुयायी उनकी 110 वीं जयंती मनाने उनकी कर्मस्थली सीकर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पहुँचे। जजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं इस रैली की तैयारीओ हेतू जिला हनुमानगढ के प्रभारी के तौर पर पिछले 14 दिनों से दिन रात एक करने वाले वरिष्ठ नेता ओ पी सिहाग ने कहा कि इस रैली में राजस्थान के लोगों की शानदार व दमदार उपस्थिती ने य़ह संदेश दे दिया कि राज्य में अब जजपा एक बहुत बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है ।
उन्होंने कहा कि यहां के आमजनों, किसानों, गरीबों, मजदूरों तथा हर तबके के लोगों ने य़ह दिखा दिया कि ताऊ देवीलाल के प्रति उनकी कितनी गहरी श्रद्धा है ।सिहाग ने आगे कहा कि हरियाणा के युवा , करिश्माई उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली, उनके काम करने के अंदाज, उनकी प्रगतिशील, आधुनिक व विकासशील सोच से राजस्थान के लोग कितने प्रभावित हैं य़ह लोगों की भारी भीड़ ने रैली में अपनी हाजिरी लगवाकर दिखा दिया। उन्होंने कहा कि सीकर की धरती पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की भी कर्मस्थली रही है इस रैली में उनके चाहने वाले भी हजारों की संख्या में सीकर पहुँचे ।
जजपा नेता सिहाग ने कहा कि पार्टी के युवा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला जो इस बहुत बड़े आयोजन के प्रभारी थे, ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से राजस्थान के सभी स्थानीय नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बेहतर तालमेल स्थापित करके इतनी शानदार व बेजोड़ रैली का आयोजन करवा कर अपनी संगठन क्षमता का परिचय दिया है ।
सिहाग ने कहा कि इस रैली में आए राजस्थान के लोगों के अपार जन समूह जिसमें युवाओ, महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिको की भी भारी संख्या में भागीदारी रहीं व रैली की सफ़लता ने य़ह साबित कर दिया कि राजस्थान की जनता में श्रद्धेय ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चल कर उनके द्वारा गरीबों, किसानों ,मजदूरों व आमजन के हितों के लिए शुरू किए गए अधूरे कार्यो को पूरा करने का बीङा उठाने वाले दुष्यंत चौटाला के प्रति विश्वास बढ़ा है ।उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि वो कॉंग्रेस की सरकार के कुशासन से छुटकारा चाहती है तथा युवा नेता दुष्यंत चौटाला व जजपा में अपना भविष्य देखती है।
सिहाग ने कहा कि राजस्थान की जनता य़ह समझ गई है कि जजपा को अगर वो मजबूत करते हैं तो दुष्यंत चौटाला मजबूत होंगे तथा उन्हें भी हरियाणा की तर्ज पर सुख सुविधाए मिलेगी, राज्य में विकास होगा तथा आम आदमी का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। जजपा नेता सिहाग एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज जो पिछले काफी दिनों से रैली की तैयारी में हनुमानगढ जिले में जुटे हुए थे उन्होंने जिला हनुमानगढ तथा जिला पंचकूला के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया जिन्होंने रैली को सफल बनाने में अपना काफी योगदान दिया ।