हिसार/प्रवीण । विमेन्स ग्रुप इंडिया न्यूरो थैरेपी हरियाणा में योगा मेडिटेशन न्यूरोथरेपी कैंप का सेक्टर 9-11 मे किया गया कैंप में भारत सरकार के तत्कालीन आयुष्मंत्री से पुरुस्कृत डॉ. अमित सोनी देहरादून न्यूरोथेरेपिस्ट एंड डॉक्टर स्वाती रंगड़ उत्तराखंड धनोल्टी की सेवाए कैंप ने अपनी सेवाए दी। विमेन्स ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज सेवी जसवंत दादरी वाला ने बताया कि ने बताया कि कैंप मेंं 175 लोगो ने लाभ उठाया। इश मौके चिक्तिसक ने अपनी विशेष पदति से ईलाज किया और मरीजो को आराम भी मिला। कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि संजय सातरोड़ीया ने कहा की विमेन्स ग्रु इंडिया का यह प्रथम प्रयास सराहनीय रहा है। संस्कृति मंत्री विनीता जैन, रमेश जैन ने बताया कैंप में सरवाइक जैसी मरीजो की समस्याओ को दूर किया गया है ।
इस दौरान हिसार जिलाध्यक्ष राजकुमार मलिक ने कहा की हमे अपने खानपान जीवनशेली में सुधार लाना चाहिए। चीफ मैनेजिग डायरेक्टर मधुर गर्ग ने डॉक्टर अमित सोनी को शाल ओढा कर सम्मानित किया।ं डॉक्टर अमित सोनी ने बताया हमारे द्वारा 52 कैंपों से लाखो लोगो स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है उन्होने बताया कि हिसार में जून जुलाई में एक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें योगा मेडिटेशन के साथ अन्य सुप्रसिद्ध डाक्टर को भी बुलाया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर अमित सोनी ने बताया कि गुजरात सूरत के फ्लोरेंस अपार्टमेंट वैसू में साप्ताहिक कैप 2 अप्रैल से लगाया जाएगा।
समापन अवसर पर दादरीवाला ने विमेन्स ग्रुप की तरफ से चिकित्सक अमित सोनी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया कहा कि राज्य सरकारों ने बगैर दवाई न्यूरोथेरेपी से इलाज किए जाने पर पुरुस्कृत किया जा चुका है
इस मौके पर रोटरी क्लब सेंट्रल हिसार के पूर्व प्रेसिडेंट वीरेंद्र तनेजा सूरत से नमिता गर्ग रोहतक से नेहा बंसल पुण्या बंसल जमालपुर से सुदेश सोनी हांसी से सत्यवान सुनीता मित्तल हांसी से जितेंद्र महावीर प्रसाद हिसार से संतोष मलिक सतबीर तोमर रमेश जैन शशि सोनू विनीता जैन भारती अरोड़ा नवीन कुमार रविन्द्र यादव प्रवीन अरोड़ा सुमन तनेजा को कैंप में सहभागिता के प्रमाण पत्र वितरित किए गए इसके अलावा हिसार के प्रबुद्ध नागरिक ललित गुप्ता करुणा गोयल तरुण गुप्ता प्रीति गुप्ता भी उपस्थित रहे।