पंचकूला।(अमर शर्मा ) पंचकूला के सेक्टर 17-18 चौक पर चलती गाड़ी में आग लगने से हडक़ंप मच गया। कार पर सवार लोगो ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस को गाड़ी की आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम चंडीगढ़ नम्बर हुनडई वर्ना कार जैसे ही पंचकूला के सेक्टर 17-18 चौक से गुजर रही थी अचानक आग लग गई। गाड़ी में चार बच्चें अपने पिता के साथ सवार थे जैसे ही बच्चों ने कार से धूआ निकते देख उन्होने पिता को बताया और सभी किसी तरह गाड़ी से बाहर निकले। गाड़ी में आग लगने के कारण अभी पता नही चला। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड पंचकूला को घटना की सूचना दी जिसके १० मिनट बाद ही फायर स्टेशन से दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुचे और आग पर काबू पाया।