डीजीपी द्वारा किया चुका है सम्मानित
चंडीगढ़, ( डाली सिंह, राहुल मेहता) – चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी द्वारा चंडीगढ़ की सेक्टर 19 थाना की एसएचओ मिनी भरद्वाज सहित कई अन्य पुलिस मुलाज़िमो को सम्मानित किया गया था.| वैसे भी जबसे एसएचओ मिनी भरद्वाज ने सेक्टर 19 थाने का कार्यभार संभाला है तबसे क्षेत्र के क्राईम ग्राफ मे कमी आई है और दूसरी तरफ एसएचओ मिनी द्वारा कुछ ही घंटो मे सबसे बड़ी चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था.| चोरों को गिरफ्तार कर लाखों की नकदी और गहने बरामद किये गए थे.| एसएचओ मिनी भरद्वाज ने बताया की आरोपियों के पास चोरी के 3 लाख 80 हजार रुपये नकदी और 45 तोले के करीब सोना और गहने बरामद किये गए थे.| उन्होंने बताया की चंडीगढ़ सेक्टर 21 निवासी अशोक गोयल की शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.| डीएसपी ईस्ट पलक गोयल के निर्देशों अनुसार सेक्टर 19 थाना टीम द्वारा तुरंत क्षेत्र मे नाकाबन्दी कर कुछ ही घंटो मे आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था.| एसएचओ मिनी भरद्वाज ने बताया की आरोपी जिस गाड़ी मे वारदात को अंजाम देकर फरार हुए थे वह भी सफेद रंग की एकार्ड गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्ज़े मे ले लिया गया था.| आरोपियों की पहचान सेक्टर 20 चंडीगढ़ निवासी जतिन नरुला और सेक्टर 21 निवासी समीर के रूप मे हुई थी.| एसएचओ मिनी भारद्वाज द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे अपनी टीम सहित चेकिंग की जाती है.|