मोहाली । अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पेेरेंट्स बच्चों को जन्मदिन किसी बड़े होटल में या रेस्टारेंट मेें मनाते हैं। वहां कोशिश यही की जाती है कि अपने स्टेटस दिखाने के लिए अच्छा खासी पार्टी कर पैसा खर्च करते हैं लेकिन ठिक इसके विपरीत मोहाली के खरड़ जनता चौक की रहने वाली किन्नर समाज की महंत पूजा महंत ने गोद ली गई बेटी का जन्मदिन हवन व लग्गर लगा कर मनाया। पूजा महंत ने अपनी गोद ली गई बेटी खुशी का जन्मदिन बडे ही धूमधाम से मनाया।मोहाली के खरड़ में स्थित श्री नैना देवी मंदिर व किन्नर समाज के डेरे को खुब सजाया गया।
पूजा महंत द्वारा गोद ली गई बच्ची खुशी के जन्मदिन के मौके पर खरड़ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन हुआ और बच्ची की समृद्धि और यश के साथ लंबी उम्र के लिए श्री नैना देवी मंदिर में माता की आराधना की गई। पूजा महंत ने बताया कि हर साल बच्ची का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, उन्होने कहा 10 साल पहले की बच्ची को गोद लिया था बच्ची का लालन पालन बड़े लाड़ किया है उन्होने बताया की किन्नर समाज के लोग मांग कर खाने वाले होते है जो लोगों से मिलता है बडे ही खुशी के साथ वह उसे ले लेते है। पूजा महंत ने कहा बच्ची के जन्मदिन के अवसर पर सुबह हवन पाठ रखा गया था हवन के तुरंत बाद ही दोपहर 12 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसम 500 से ज्यादा लोगों ने लग्गर छका।