सुनील दत्त /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /कालका, कालका पिंजौर नगर परिषद परिसर में सफाई सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उनको लगभग 10 दिन हो चुके हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। पिंजौर कालका में जगह-जगह कूड़े के ढेर बढ़ते जा रहे हैं। गंदगी के चलते महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। लेकिन प्रशासन को शायद इन बातों से कोई सरोकार नहीं है। चाहे बीमारी फैले या महामारी, सरकार एवं प्रशासन को कोई मतलब नहीं।
आप जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल, सफाई सेवकों के साथ मौजूद रहे
सफाई सेवकों ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल से संपर्क साध उपायुक्त को ज्ञापन देने की बात कही।आप जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल, सफाई सेवकों के साथ उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे। उपायुक्त की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन एडीसी महोदया को सौंपा गया। एडीसी महोदया ने बड़े ध्यान पूर्वक सफाई सेवकों की बात सुनी और उन्हें सरकारी आदेश अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस कार्यवाही के दौरान सफाई सेवकों के कालका प्रधान लाखन, पिंजौर प्रधान सुनील कुमार, सचिव जितेंद्र कुमार, सचिव मदन पाल, अजय भारती एवं आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी साथी स्वर्ण पाल सिंह,कैप्टन अमरजीत सिंह, अशोक शर्मा, विजय वर्मा मौजूद रहे।