पंचकूला \इदम टुडे न्यूज़ डेस्क पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था बनाए रखनें के लिए जिला स्तर पर विशेष कपंनिया तैयार की गई । जिन निर्देशो के तहत पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री शिबास कबिराज के नेतृत्व में जिला स्तऱ पर विशेष कंपनिया तैयार की गई है जो जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखनें के लिए तत्पर तैयार रहेगी औऱ जिला में किसी भी परिस्थिति को काबू करनें के लिए अलर्ट रहेगी और तुरंत मौका पर पहुंचकर हर प्रकार की परिस्थिति को काबू करेंगी ।
जिस सबंध में आज रविवार को पुलिस लाईन पंचकूला में सभी पुलिस कर्मचारियो को बुलाकर कानून व्यवस्था को बनाएं रखनें उचित दिशा -निर्देश दिए गये और दंगा निरोधक टीम बनाकर मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया । जो यह विशेष पुलिस बल जिलें में कभी भी कोई अनहोनी घटना के समय कानून व्यवस्था बनाये रखनें के लिए हमेशा तैयार रहेगा।
इसके साथ पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर कानून एंव व्यवस्था नें मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोड़ना व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया । अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्रवाई के तहत बल प्रयोग किया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया गया ।