चंडीगढ़ , मनीमाजरा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में किया गया। इस कार्यक्रम में चंड़ीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने शिरकत की। सुरजीत ढिल्लों ने प्रदेश अध्यक्ष एच एस लक्की को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों एवं ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा ने किया।कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल हुए। जिसमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एच एस लक्की ने लोगों से सीधी बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की।लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्या को बताया उनका समाधान करवाने को कहा।
कार्यक्रम में पूर्व मेयर गुरचरण दास काला, पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा,संजय भजनी,राजीव मौदगिल, राजदीप,रामेश्वर गिरी,के आर महाजन,मतलूब खान, फ़तेह सिंह, रईस अहमद,कुलवंत जग्गा,मलकीत सिंह,कमलजीत बिल्ला,शाम सिंह,बुआ सिंह,लक्की आफताब,कंचन,जतिन्दर सैनी, लखमीर सिंह,गंगा बिशन, हरीश,जय प्रकाश चोटाला, सतीश,आरिफ,गुरनाम सिंह, कुलबीर, हैप्पी,शाम लाल मोड़,हरदीप काला,गायत्री देवी,,शिवजीत टोनी लम्बरदार,दलबीर सिंह,जगविंदर,महिला कांग्रेस अमनदीप कौर, नीरू,राजिंदर कौर,गायत्री देवी, सुरिंदर कौर,बलजीत कौर,हरजिंद्र कौर आदि उपस्थित रहे।