गुरुग्राम : (जतिन/राजा ) किसी भी संस्थान का कर्मचारी अपने संस्थान की तरक्की के लिए दिन-रात मेहनत करता है तथा उसे बुलंदियों के शिखर तक ले जाने का काम करता है। लेकिन कई बार कर्मचारी को उस मेहनत की ऐवज में उतना प्रोत्साहन नहीं मिल पाता, जिसका वह हकदार है। ऐसे में कर्मचारियों की मेहनत को देखते हुए पीएनजीआई व आईडिया इंडिया के संयुक्त सहयोग से 28 अक्तूबर को आईडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पीएनजीआई के महासचिव एवं कैपेरो मारुती इंडिया के सीईओ विनोद बापना ने बताया कि आईडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह का आयोजन 28 अक्तूबर को गुरूग्राम के आईआईएलएम विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवॉर्ड के लिए किसी भी संस्थान का कर्मचारी नामांकन करवा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से कर्मचारी स्वयं भी प्रोत्साहित होगा तथा वह भविष्य में ओर भी मेहनत व उत्साह से कार्य करेगा। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित करने का काम करेगा। पीएनजीआई के फाऊंडर मेंबर अशफाक अहमद ने बताया कि इस अवॉर्ड के लिए किसी भी संस्थान का कर्मचारी वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएनजीआई डॉट आईएन पर नामांकन करवा सकता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को उसकी मेहनत पर आंका जाना चाहिए तथा इस अवॉर्ड समारोह में पूरी तरह से कर्मचारियों की मेहनत को आंककर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *