चंडीगढ़/शनाया चौहान/ ऑस्ट्रेलिया, जापान और न्यूजीलैंड में मॉरीशस की उच्चायुक्त महामहिम सुश्री मेरी क्लेयर जे मोंटी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की तथा मॉरीशस और भारत के संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों की राजनीतिक प्रणाली, अर्थव्यवस्था और शिक्षा प्रणाली के बारे में चर्चा की।
इस बीच उन्होंने बताया कि पंजाब और इसके आसपास के क्षेत्रों की यह उनकी पहली यात्रा है । उन्होंने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने पंजाब के राजस्व मंत्री के निमंत्रण पर संगरूर में गणतंत्र दिवस की परेड में विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में छात्रों के सेशन को भी संबोधित किया ।
संजय टण्डन के साथ उन्होंने दोनों देशों की आर्थिक स्थिति और भारत के साथ मॉरीशस के पुराने संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से पिछले एक दशक में मॉरीशस में आर्थिक प्रगति का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक शिक्षिका होने के नाते उन्हें राजनीतिक दलों द्वारा संसद का चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसकी बदोलत उन्हें अपने देश की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज मूलतः पंडुचेरी भारत से थे। उन्होंने टंडन परिवार को मॉरीशस आने का न्यौता भी दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मैरी क्लेयर को भारतीय मीठे व्यंजन और विशेष रूप से ‘गाजर का हलवा’ और ‘लड्डू’ पसन्द हैं,जो उन्हें परोसे गए। संजय टंडन ने उन्हें सजंय टण्डन व उनकी धर्मपत्नी प्रिया टण्डन द्वारा लिखित ‘सनरेज़ फॉर सैटरडे’ (52 लघु प्रेरणादायक कहानियों की एक पुस्तक) नामक पुस्तक भी भेंट की। मेरी क्लेयर ने इस बीच श्रीमती प्रिया टंडन द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की सराहना की और परिवार को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।