पंचकूला /(कपिल नागपाल) पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शुभम कुमार पुत्र भगवान दास वासी गाँव कोँआ पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 जनवरी एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए चण्डीमन्दिर के पास से एक व्यकित दिखाई दिया । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । जिस व्यकित के कब्जे से अवैध नशीला पदार्थ 6.91 मिली ग्राम बरामद किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एंनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।