जिले में चल रहे विकास कार्यों को समय से पूरा किया जाए : उपायुक्त
गीले और सूखे कचरे को अलग करने के काम में तेजी लाई जाए : साक्षी सहनी
पटियाला,:जसविदर सैंडी. उपायुक्त साक्षी सहनी ने कहा कि भूमिगत जल के दुरुपयोग को रोकने के लिए एस.टी.पी.  उपचारित जल का उपयोग निर्माण, छिड़काव एवं अन्य कार्यों में किया जाना चाहिए ताकि दिन प्रतिदिन गिरते भूमिगत जल को बचाया जा सके।  वे आज जिला प्रशासनिक परिसर में नगर परिषदों एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा ले रहे थे.
 साक्षी सहनी ने कहा कि जिले में कूड़ा निस्तारण के कार्य में तेजी लाई जाए और इस संबंध में साप्ताहिक रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित किया जाए.  उन्होंने कहा कि 31 मार्च के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले से कूड़े के ढेरों को पूरी तरह से हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।  उन्होंने कहा कि 30 जून तक जिले में गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करने के कार्य के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जाए और जिले में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाए.
 इस अवसर पर उपायुक्त ने संपत्ति कर संग्रहण, भवन योजना, जलापूर्ति एवं सीवरेज, डेंगू वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम, प्रधानमंत्री आवास योजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वेस्ट टू वेल्थ के संबंध में किए गए कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले डायरियों की रोकथाम के लिए अभी से योजना तैयार की जाए और यदि जिले में नियमित जल कनेक्शन की आवश्यकता हो तो वह भी लोगों को उपलब्ध कराया जाए।
 इस अवसर पर अपर उपायुक्त (शहरी विकास) गौतम जैन, नगर निगम के अधीक्षक सुरजीत सिंह चीमा सहित जिले की सभी नगर परिषदों के कार्यपालक अधिकारी उपस्थित थे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *