पचंकूला  :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में आप्रेशन मुस्कान अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त श्री सुमरे प्रताप के मार्गदर्शन में जिला में गुमशुदा हुए बच्चो महिलाओ, व्यस्को को ढुँढनें हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है जिस टीम द्वारा जिला में गुमशुदा बच्चे, महिलाएं, व्यस्क, माता पिता से पिछडे हुए बच्चो, भींख मागनें वाले बच्चो तथा बधुंवा मजदूरी में फसे को ढुँढकर उनके परिजनो को मिलवाया जा रहा है इसके अलावा भीख मागनें वाले बच्चो को ढुँढकर उनके परिवार जनो को मिलवाकर पढाई करवानें हेतु प्रेरित किया जा रहा है ।

जिस अभियान के तहत थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज उप.नि. गुलाब सिंह के द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2023 देर रात्रि को गुमशुदा हुए मानसिक तौर परेशान व्यकित को ढुँढकर उसके परिजनों से मिलवाया गया । पुलिस चौकी इन्चार्ज उप.नि. गुलाब सिंह नें बताया कि कल देर रात्रि जब वह अपने पुलिस चौकी बरवाला अधीन क्षेत्र में गस्त पडताल कर रहा था जब वह गाँव भगवानपुर के पास पहुँचा तो वहा पर एक व्यकित मानसिक तौर पर परेशान था जो लावारिश घूम रहा था जिस व्यकित को साथ लेकर उससे पुछताछ की गई जो व्यकित सिर्फ गाँव का नाम ही बोल रहा था इसके अलावा कुछ भी बोलनें में असमर्थ था जिस व्यकित के गाँव का पता लगाकर उनके गाँव के सरंपच के साथ सम्पर्क करके उसके घर परिजनो को बुलाकर दुरुस्त हालात में उनके हवाले किया गया । जो व्यकित गाँव कपूर पिंड पजांब के रहने वाला था ।

इसके अलावा पुलिस चौकी इन्चार्ज नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में आप्रैशन मुस्कान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्यवाही करते हुए गुमशुदा हुए व्यक्तियो, महिलाओ, बच्चो तथा बधुँआ मजदूरो को छुडवाया जा रहा है जो अभियान 30 अप्रैल तक लगातार चलाया जायेगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *