चंडीगढ़। आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल सेक्टर 20 बी (एपीएस-20)चंडीगढ़ के स्टाफ और छात्रों ने स्कूल परिसर में प्री-जन्माष्टमी मनाई। नर्सरी, जूनियर केजी और सीनियर केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान कृष्ण के रूप में सजे हुए थे।
कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता ठाकुर और मेघा मैम ने छात्रों को श्री कृष्ण, देवकी, वासुदेव, यशोदा, नंद बाबा और कंस के बारे में बताया।
स्कूल में बच्चों को भारतीय इतिहास की प्राचीन संस्कृति और परंपरा के बारे में ज्ञान प्रदान किया। जन्माष्टमी पर एक झांकी भी प्रस्तुत की गई। जिसमे बच्चों को काफी कुछ जान ने को मिला।