चंडीगढ़/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क/मुकेश , आदर्श पब्लिक स्कूल सेक्टर-20बी (एपीएस-20) ने स्कूल परिसर में हरियाली तीज मनाई। विद्यालय का वातावरण उत्साहपूर्ण था।
छात्र और शिक्षक रंग-बिरंगे पंजाबी पारंपरिक परिधानों में आए। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों और सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने गिधा, भांगड़ा और लोकनृत्य प्रस्तुत किये।
प्रधानाचार्या सुनीता ठाकुर ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। पंजाब की संस्कृति से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई और तीज विजेताओं को उपहार दिए गए। एपीएस की मिस तीज को भी ट्रॉफी दी गई I