पंचकूला/ इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / पुलिस प्रवक्ता नें जानकरी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त कानून एंड व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत करते हुए आज गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर -14 पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
महिला इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें बताया कि जिला में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोगो को नशे से, साइबर अपराधो से बचनें हेतु अलग-अलग खेल, सास्कृंतिक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी-मेरा देश अभियान” की शुरुआत करते हुए महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया के नेतृत्व में गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर 14 में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिस कार्यक्रम के तहत महिला थाना प्रभारी नें बताया कि देशव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का शुभारंभ किया गया है जिस अभियान के तहत 30 अगस्त 2023 तक ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत गांव एवं प्रखंड स्तर, स्थानीय शहरी निकायों के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें । इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया । जिनके लिए वे हमेशा ऋणी रहेगें ।
इसके साथ ही थाना प्रभारी शपथ दिलाई कि वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता एवं एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में कर्तव्यों को पूरा करने की और अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने की प्रतिज्ञा करवाई गई ।
इसके साथ ही पीएसआई मिनाक्षी नें कॉलेज में सभी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण और अपराधों के प्रति जागरूक रहनें व आत्मरक्षा करनें के गुण सिखाएं और कहा कि डरें नही आगे बढे । इसके अलावा बताया कि अपनें मोबाइल में दुर्गा शक्ति एप को इन्सटाल रखे जिस एप के माध्यम से एक क्लीक बटन प्रेस करनें पर तुरन्त पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए पहुंच जायेगी । इसके अलावा डायल 112 पर कॉल करें । इसके साथ ही महिला को साइबर अपराधो से बचनें हेतु सोशल मीडिया पर खुद को सुरक्षित रखनें हेतु जागरुक किया गया । क्योकि आजकल साइबर अपराधी आपकी फेक प्रोफोइल बनाकर आपके दोस्तो, रिश्तेदारो को रिक्वेस्ट भेजकर किसी रिश्तेदार इत्यादि को बिमार या एक्सिडेंट इत्यादि बताकर पैसो की ठगी करते है । इसलिए किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही कोई ओटीपी इत्यादि शेयर करें । अपनी सोशल मीडिया प्रोफाईल को सिक्योर रखें । अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉले करें औऱ www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।