पंचकूला /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 537 अग्रेजी शराब की पेटिया की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सदींप उर्फ हकल गांव मुंडलाना सोनीपत उम्र 30 वर्ष के रुप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच की टीम नें गुप्त सूचना के आधार पर अग्रेजी शराब से भरे ट्रक को बरवाला से काबू किया था । जिस ट्रक के अन्दर से अवैध अग्रेजी शराब की 537 पेटियां बरामद की गई थी और मौके से ट्रक चालक नरेन्द्र वासी गांव चिडाना गोहाना सोनीपत का है और उसे गिरफ्तार करके चालक व अन्य आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबाकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी चालक से पुछताछ की गई जिस पुछताछ में आरोपी नरेन्द्र नें बताया कि उसको उपरोक्त आरोपी सदींप नें ट्रक को चण्डीगढ से सोनीपत पहुचाँनें के लिए 20 हजार रुपये दिए थे आगे ट्रक को उपरोक्त आरोपी सदींप सिहं लीड कर रहा था । मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए सलिप्त आरोपी संदीप उर्फ हकल को सोनीपत से गिरफ्तार करके, 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ के दौरान आरोपी से लीड करते समय प्रयोग की गई गाडी को बरामद किया गया और आरोपी को अदालत में पेश कर हिरासत में लेकर अम्बाला भेजा गया ।