चण्डीगढ़। श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11 में पहली बार श्री शिव महापुराण कथा श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी जमुनापुरी जी महाराज, कनखल ( हरिद्वार) वाले के मुखारविंद से 21 अगस्त से 28 अगस्त तक शाम 4.00 बजे से 7.00 बजे तक हो रही है। कथा में स्वामी जी ने बताया शिव महापुराण की कथा अपने दर्द को महादेव को बोल दिया करो, फिर दर्द जाने, दवा जाने या फिर महादेव जाने के साथ शिव पुराण की कथा का विस्तार रूप से वर्णन किया इस अवसर पर बहुत भारी मात्रा में भक्तों ने स्वामी जी के प्रवचनों तथा भजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर प्रधान अरुणेश अग्रवाल, वी के मल्होत्रा, महामंत्री, तथा रजनीश सिंगला समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।कथा उपरांत भोले शंकर की सामूहिक आरती की गई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *