पंचकूला। हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि. जिला पंचकूला द्वारा विशाल सिद्ध सर्व सांझा लंगर का आयोजन सेक्टर 14 के बाबा बड पार्क में किया गया ।जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर का आनंद लिया । हिम एकता वेलफेयर महासंघ के प्रमुख मुखिया विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस मौके पर हलवा , पकौड़े वाली कढ़ी, बासमती चावल का लंगर लगाया गया । सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन के प्रमुख सलाहकार विनोद जिंदल व चेयरमैन देशराज शर्मा ने बताया कि सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन क‌ई सालों से लगातार प्रत्येक माह के ज्येष्ठ रविवार को लंगर का आयोजन करता आ रहा है। इसके अलावा आजकल सिद्ध बाबा पौणाहारी जी के मेले हिमाचल प्रदेश के दियोटसिद्ध में चल रहें हैं इसी को लेकर इस माह से प्रत्येक रविवार को कढ़ी चावल का सर्व सांझा लंगर सेक्टर 14 के शोरूम मार्किट में लगातार लगाया जाएगा।

हिम एकता वेलफेयर महासंघ के पंचकूला जिला प्रधान नरेश कुमार शर्मा व महासचिव सुशील पंडित ने बताया कि आज के लंगर में नगर पार्षद सोनिया सूद व समाजसेवी व बीजेपी नेता उमेश सूद ने भी लंगर में सेवा की । और लंगर वितरित किया।

महासंघ के जिला प्रधान नरेश कुमार शर्मा व वाइस चेयरमैन सुरेन्द्र लाडी ने बताया कि 6 म‌ई को वार्षिक सिद्ध पौणाहारी महोत्सव व सिद्ध हिमाचली धाम -2023 का आयोजन पंचकूला सेक्टर 14 रैफल हस्पताल के पास आयोजित किया जाएगा। जिसमें विशेष रूप से हिमाचली संस्कृति की पहचान पीतल के बड़े-बड़े बर्तनों में लगभग एक दर्जन के करीब अलग अलग पकबान बनाएं जाएगें। और इसे एक दर्जन हिमाचली वोटी (कुक) द्वारा कई तरह की सब्जियों बनाई जाएगीं। महासंघ के महासचिव सुशील पंडित ने बताया कि इस महोत्सव में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध हिमाचली टीवी गायक अमित मितू अपनी बैंड टीम के साथ बाबाजी का गुणगान करेंगे।

 

इस मौके पर राविन्द्र नक‌ई, चेतन शर्मा, रवि राणा, कुलदीप बंगाणा, विनोद शर्मा, उमेश शर्मा, बृजमोहन शर्मा, मान सिंह, जगरुप सिंह, रोशन लाल, पवन महाजन, एडवोकेट सुधीर चौहान, राम चंद लमहेडी, राकेश शर्मा , आरके विक्रमा तथा सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला ने लंगर में सेवा की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *