पंचकूला , हरियाणा यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव सुखबीर सिंह राणा राहुल गांधी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की भारत यात्रा में शामिल होकर कांग्रेस के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान से प्रेरित होकर जनता जनार्दन से संपर्क अभियान को बढ़ावा देने में पूरी तरह से जुटे हुए हैं । इसका खुलासा पंचकूला में सुखबीर राणा ने पत्रकारों से रूबरू होकर किया । उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की लहर है । जनता आगामी लोकसभा व विधान सभा चुनाव के इंतजार में हैं ताकि मौजूदा हरियाणा प्रदेश की सरकार को आईना दिखा सकें । यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव सुखबीर सिंह राणा ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकाल में जितनी खुशहाली थी उसे मौजूदा गठबंधन की सरकार ने बर्बाद करके रख दिया है । गली गली घर घर में गरीबी बेरोजगारी और सरकार विरोधी लहर व्याप्त हो चुका है । उन्होंने कहा कि देश प्रदेश की भोली भाली जनता सिर्फ समय के इंतजार में मौन बैठी है ।