चंडीगढ़। (अमर शर्मा) बैंक में फर्जी दस्तावेज बना कर लोन लेने वाले वालों के बारे आप ने सुना होगा लेकिन क्या फर्जी दस्तावेज बनाने वाले बैंक कर्मचारी के बारे में आप ने सुना है?
नहीं सुना तो हम आप को बता देते है। मामला हरियाणा के सिरसा जिला का है यहां के उम्मीद हाऊसिंग फाइनेंस में काम करने वाले राज शर्मा नामक व्यक्ति ने गांव डबवाली तहसील डबवाली जिला सिरसा के रहने वालें सुखमिन्द्र सिंह का पांच लाख रूपये के लोन करवाने के नाम पर पहले तो उससे तीन हजार रूपये ऐठ लिये उसके बाद जालसाजी करते हुए सुखमिन्द्र सिंह का २०१९ के स्टैप पेपर पर हलफिया व्यान तैयार करवाकर सुखमिन्द्र सिंह के फर्जी साइन भी दिखा दिया गया। जब सुखमिन्द्र सिंह को इसकी जानकारी हुई तो उन्होने इसकी शिकायत उम्मीद हाऊसिंग फाइनेंस के बीएम प्रकाश से की उन्होने राज शर्मा से जब इस बारे में पूछा तो राज शर्मा इस बात से साफ मुकर गया। अब सुखमिन्द्र सिंह ने इस बात की जानकारी एक व्यक्ति द्वारा मीडिया कर्मियों बताई।
जब पत्रकार ने उम्मीद हाऊसिंग फाइनेंस के कर्मचारी से फर्जी दस्तावेज तैयार करने के बारे में राज शर्मा से पूछा तो वह इस बात से साफ तौर पर मुकर गया उसने कोई फर्जी दस्तावेज तैयार किऐ है जब उम्मीद हाऊसिंग फाइनेंस के बीएम प्रकाश से पत्रकार ने बात की तो उन्होने एक दिन का समय मांगा लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी नहीं दी।