हरियाणा के मंत्री का सेक्सुअल हैरेसमेंट केस मामले में चंडीगढ़ पुलिस की SIT टीम की फिर संदीप सिंह के घर पहुंची। जहां DSP पलक गोयल ने संदीप सिंह से फिर पूछताछ की। उन्होंने कुछ सवालों पर मंत्री से क्रॉस किया। संभावना यह है कि कल फिर SIT जूनियर महिला कोच से पूछताछ के लिए पंचकूला जा सकती है।
चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह से रविवार को पूछताछ कर चुकी है। 7 घंटे की पूछताछ में SIT ने 202 सवाल पूछे हैं। जिसमें उनकी कोच से मुलाकात, घर बुलाने की वजह पूछी गई। कोच से यह भी पूछा गया कि क्या वह इंस्टाग्राम व स्नैपचेट पर कोच से चैटिंग करते थे। इस दौरान संदीप सिंह ने यह भी दावा किया कि उनकी जूनियर महिला कोच से सिर्फ 3 ही बार मुलाकात हुई।