झज्जर- हरियाणा कला परिषद की टीम द्वारा जिला में हरियाणा संस्कृति की जानकारी गीतों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाई जा रही है। टीम के सदस्य पालेराम ने बताया कि मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिलानी मेंं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम हरियाणवी भाषा एवं वेशभूषा में किया गया। टीम द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकारों के बारे जागरूक किया। कार्यक्रम में रागिनी, लोकगीत, चुटकले, समूह गान व नाटक द्वारा हरियाणवी संस्कृति के बारे में विद्यार्थियों सहित ग्रामीणों को अवगत कराया।
हरियाणा कला परिषद के कलाकारों द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचा कर रखना है और पश्चिमी संस्कृति से बचना है। गुरुजनों के लिए संस्कारों को अपने जीवन में उतारना है। नाटक के द्वारा कलाकारों ने बताया कि हमें जल को बचाना है, यह एक गंभीर समस्या है, हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए हमें जल का बचाव करना है। पानी को व्यर्थ नहीं करना है, जैसे नल खुला छोड़ना, गाड़ी को पाईप से धोना, पशुओं को पाईप से नहलाना इनसे बचना है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा कादयान ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम हरियाणा कला परिषद को समय-समय पर चलाने चाहिए, ताकि विद्यालय के विद्यार्थी हमारी संस्कृति के प्रति जागरूकता रहें और हमारे खान-पान और पहनावे को याद रखें। इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।