चंडीगढ़ (डॉली सिंह, विक्रम गौतम): आज बलासहेबांची शिवसेना (शिन्दे) के महासचिव मोहित शर्मा ने मुख्य कार्यलय चंडीगढ़ में एक मीटिंग रखी जहा पर बलासहेबांची शिवसेना (शिंदे) महासचिव मोहित शर्मा ने बताया की स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चो को विज्ञान,गणित,अंग्रेजी जैसे कई विषय पढ़ाए जाते है वही शिक्षक विभाग से अनुरोध करते है की स्कूलों में बच्चो को एक विषय रोज हनुमान चालीसा व मंत्रों का जाप करना सिखाना चाहिए और उन्हें होमवर्क में एक पेज रिटन में लिख कर लाया जाना चाहिए। बच्चे कई बार अपने मां बाप की बात से ज्यादा अपने शिक्षको की बात मानते है और शिक्षक उनका गुरु होता है।
बलासहेबांची शिवसेना ( शिन्दे) के महासचिव मोहित शर्मा ने कहा की हनुमानजी विद्यार्थियों के आदर्श है उनकी भक्ति हमे शक्ति प्रदान करती है और हनुमान जी की शरण में जाने वालो को उनकी कृपा अवश्य होती है। अब समय आ गया है की हिंदुस्तान में सभी स्कूलों में हनुमान चालीसा व मंत्रों को अनिवार्य किया जाय। बालासाहेबाची शिवसेना (शिन्दे) प्रभारी अध्यक्ष रोहित शर्मा ने कहा की हनुमान चालीसा संसार के तहत पिछले कई वर्षो से स्कूलों में विद्यार्थियों को हनुमान चालीसा कंठस्थ करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
बलासहेबांची शिवसेना ( शिन्दे) महासचिव मोहित शर्मा ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सनातन धर्म के प्रचार के लिए हनुमान चालीसा पुस्तकों को वितरित करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर प्रभारी रोहित शर्मा अध्यक्ष वीके राव महासचिव मोहित शर्मा , संगठन सचिव एमपी चौहान , सचिव राकेश यादव , प्रवक्ता संतोष सोनी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।