पंचकूला आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विदयालय सकेतड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद्,समाज सेवी तथा पाई अकैडमी की संस्थापक प्रियंका पुनिया ने छात्रों को संबोधित किया । उन्होंने इस दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया की किस तरह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयासों से हमारा गणतंत्र भारत का सपना साकार हो पाया ।उन्होंने संविधान की सर्वोच्चता का वर्णन करते हुए बच्चों को अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए भी जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देशभक्ति की भावना हर दिन महसूस करें। उन्होंने बच्चों से स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में ज़्यादा जानकारी प्राप्त करने तथा उनसे देशभक्ति की प्रेरणा लेना का सुझाव दिया ।उनके अनुसार बच्चों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करना चाहिए तभी वे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर पाएँगे। उन्होंने छात्रों को इस बार गणतंत्र दिवस की थीम “जन भागीदारी“ का ज़िक्र करते हुए समझाया कि हमे ये बात समझनी होगी की देश के विकास तथा निर्माण एक साधारण नागरिक की भी भूमिका अहम है । हर नागरिक को यह भूमिका ईमानदारी से निभानी होगी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राधानाचार्या अनिता दुआ ने बच्चो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर उत्कृष्ट छात्राओं को सम्मानित किया गया। स्कूली छात्रायों ने हरियाणवी नृत्य से समाँ बाँधा। इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र लुबाना,टीवी कलाकार वीजे अमन तथा आसमान फ़ाउंडेशन के संस्थापक मुनीष पुंडीर भी उपस्थित थे ।