मोहाली,ज्योति सिंगला, इदम् न्यूज़ :- आज स्वतंत्रता दिवस पर मोहाली गुरुद्वारा श्री अंब साहिब में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा पी पी बिल्डवेल (मोहाली वॉक) के सहयोग से गुरुद्वारा परिषद की 1 एकड़ जमीन पर अलग-अलग प्रकार के 11,000 पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध करने की मुहिम चलाई गई। इस अवसर पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एक्शन गुरुशरण लाल गर्ग ने बताया के मोहाली शहर में वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सबसे बड़ा प्रयास किया गया है। जिसके साथ जहां शहर का वातावरण शुद्ध होगा वही शहर पोलूशन मुक्त कहलायेगा। गर्ग ने कहा के 11000 पौधे लगाना मोहाली वॉक का बहुत बड़ा प्रयास है। इस मौके कंपनी के मुख्य अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से इन पौधों की 10 साल तक देखभाल की जाएगी। जिसकी मंजूरी उनके द्वारा एसजीपीसी अमृतसर से ली गई है। इस मौके कंपनी के प्रोजेक्ट हेड गीतेश आहूजा और उनके साथी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *