इदम टुडे न्यूज़ डेस्क चंडीगढ़/संदीप सैंडी/ पुलिस स्टेशन मनीमाजरा पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में फरार चल रहे और दो पहिया वाहन चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मौली जागरा के रहने वाले करण और दो पहिया वाहन चोरी के मामले में पकड़े गए मौली जागरा के रहने वाले 21 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। जबकि पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में आरोपी पिंजौर जिला पंचकूला के रहने वाले 23 वर्षीय राकेश और एक नाबालिग आरोपी को पहले ही काबू कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी राकेश और एक नाबालिग के कब्जे से स्नैचिंग किया गया मोबाइल फोन, नेपाल नागरिकता कार्ड और वारदात के समय इस्तेमाल किया गया ऑटो भी कब्जे में लिया था। मामले में पकड़े गया आरोपी राकेश को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया था।
अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी राकेश की निशानदेही पर मामले में फरार चल रहा आरोपी कारण को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस ने मामले में तुरंत नाबालिग आरोपी को बल सुधार गृह में भेज दिया था। जानकारी के मुताबिक थाना मनीमाजरा पुलिस ने गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी की मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो सवार आरोपी एरिया में सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की उन्होंने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत ने उन्हे काबू कर लिया था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 94 धारा 379ए, 34 आईपीसी के तहत थाना मनीमाजरा में 25 अगस्त को मामलादर्ज है। पुलिस ने मामले में धारा 411 को ऐड किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि पकड़े गए आरोपी राकेश के खिलाफ धारा 341, 506 आईपीसी और 10 पॉक्सो एक्ट के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज है।
और 22 मई 2023 को जमानत पर रिहा हुआ था। स्नेचिंग मामले में फरार चल रहा आरोपी करण भी काबू थाना पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में फरार चल रहे मौली जागरा के निवासी आरोपी करण को भी मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने अपने दोनों साथियों के साथ घटना वाले दिन रात के समय ऑटो में सवार होकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी करण फ्रूट और सब्जी बेचने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ थाना मौली जागरा में दो मामले दर्ज है। और वह हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। दो पहिया वाहन चोरी मामले का आरोपी काबू जानकारी के मुताबिक मोरी गेट मनीमाजरा के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता जीवन कुमार पुलिस को बताया था कि वह कला ग्राम स्थित जंगल बार रेस्टोरेंट में काम करता है। 24 अगस्त को रात करीब 11.30 बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर को पैदल जा रहा था। जैसे ही वह लोहिया इंटरनेशनल स्कूल के पास पहुंचा इसी दौरान एक हरा और पीला कलर ऑटो में सवार तीन शातिर शिकायतकर्ता के पास आकर रुके। उसे वक्त शिकायतकर्ता अपना मोबाइल फोन ले रहा था और उसके हाथ में पानीकी एक बोतल थी। ऑटो में सवार ड्राइवर सीट के पास बैठा एक आरोपी युवक उसके पास आया और पानी की बोतल मांगने लगा। शिकायतकर्ता ने उसे पानी की बोतल दे दी। इसी दौरान आरोपी ऑटो चालक ने शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन कवर में उसका नेपाल नागरिकता कार्ड भी था।