रोशनी है तो जहान है, रोशनी नहीं तो कुछ भी नहीं: रमेश अग्रवाल
चंड़ीगढ़ । सेवा ही सेवा ट्रस्ट पहले से ही आंखों का अपना फ्री अस्पताल चला रहा था, जहां नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं, वहां अब अत्याधुनिक मशीनें भी लग चुकी हैं। सेवा ही सेवा चैरिटेबल अस्पताल, पंचकूला को वाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चंडीगढ़ से लगभग 40 लाख रुपए लागत वाली तीन अत्याधुनिक नेत्र उपचार मशीनें दान में प्राप्त हुई हैं। सेवा ही सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रबंधित यह अस्पताल, एससीओ 27, सेक्टर 11, पंचकूला के बैक साइड में स्थित है। नई स्थापित मशीनों में आंखों की जांच के लिए एक ओसीटी मशीन (जो आंखों के पर्दे की जांच के लिए इस्तेमाल होती है), दूसरी एनसीटी मशीन (जो आंखों के प्रेशर को चैक करती है), और तीसरी यार्ग लेसर मशीन (जो ऑपरेशन के बाद जो आंखों में बनने वाली झिल्ली को क्लीन करती है) शामिल है।
ट्रस्ट के सेवादार, रमेश अग्रवाल ने कहा कि सेवा ही सेवा चैरिटेबल अस्पताल का शुभारंभ 1 अगस्त 2021 को ज्ञानचंद गुप्ता ने किया था, जहां जरूरतमंद मरीजों को कई प्रकार की मेडिकल जांच के अलावा दवाइयां भी मुफ्त मुहैया कराई जाती हैं। इसके नेत्र चिकित्सालय में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाता है। रेटिना और कॉर्निया सेक्शन का विस्तार होने के बाद, यह नेत्र चिकित्सालय इस क्षेत्र में सबसे अच्छी सुविधाओं में से एक हो गया है। इसमें एक पूर्ण सुसज्जित आई सर्जरी थिएटर है। चिकित्सालय में गत 8 माह में कुल 325 रोगियों को संतोषजनक नेत्र  ऑपरेशन के साथ फ्री में लेंस प्रदान किए गए। आगे भी मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस के साथ फ्री किए जाएंगे। प्रीमियम लेंस रोगी की अपनी पसंद का होगा। इस साल 521  ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। अस्पताल को कोई भी व्यक्ति दान या सहयोग दे सकता है।
अस्पताल में सात योग्य डॉक्टर मौजूद हैं, जिनमें एक हड्डी रोग विशेषज्ञ, एक त्वचा रोग विशेषज्ञ, एक मेडिसिन चिकित्सक, एक नेत्र विशेषज्ञ, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक फिजियोथेरेपिस्ट शामिल हैं। अस्पताल में परामर्श शुल्क मात्र 50 रुपए है और जो मरीज यह राशि नहीं दे सकते उनको दवाई बिल्कुल मुफ्त दी जाती है। यहां ब्लड सैंपल लेने की सुविधा उपलब्ध है और लैब टैस्ट सबसे काम दाम में किए जाते हैं। अस्पताल के अंदर संचालित मेडिकल शॉप, ट्राईसिटी की पहली ऐसी दवा की दुकान है जहां ब्रांडेड दवाओं पर 63% और पेटेंट दवाओं पर 20% की छूट मिलती है। दवा की दुकान सातों दिन खुली रहती है।
अग्रवाल ने आगे कहा, “ट्राइसिटी में किसी भी अन्य धर्मार्थ अस्पताल की तुलना में यहां सबसे कम दरों पर फिजियोथेरेपी की सुविधा मिलती है। डेंटल चैकअप हमेशा के लिए फ्री है। यहां आरसीटी 1200 रुपए, एक्स-रे 50 रुपए, फिलिंग 300 रुपए, क्लीनिंग 300 रुपए, इम्प्लांट, डैंचर, ब्रीजिंग, कैप आदि सभी चैरिटेबल रेट्स पर उपलब्ध है। सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी सुबह व शाम को खुली रहती है।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *