सिरसा/सिरसा बीआर वलजोत। हरियाणा के जिला सिरसा के डबवाली में सिल्वर जुबली चौक पर शनिवार शाम हुए हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब महिला बठिंडा गोल चौक के साथ-साथ चलते हुए सडक़ क्रॉस करने का प्रयास कर रही थी कि वह ट्राले की चपेट में आकर चौक की दीवार और ट्राले के बीच फंस गई।
दीवार तोड़कर महिला को निकाला गया
राहगीरों और वाहन चालकों ने काफी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को गोल चौक की दीवार व ट्राले के बीच से निकाला। भारी मशक्कत के बाद चौक की दीवार को तोड़कर अन्य वाहन के माध्यम से महिला को निकाला गया। घायल महिला को एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन बेहद गंभीर चोटें लगी होने के कारण चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्राला RJ01-GC-8834 बठिंडा से चौटाला जा रहा था कि टी-पॉइंट पर पुलिस बूथ के सामने से गुजर रही महिला उसकी चपेट में आ गई। शहर थाना पुलिस के SI सुनील कुमार ने बताया कि मृतक महिला राजवीर कौर पत्नी कुलवंत सिंह चोरमार जाने के लिए डबवाली गई थी। सिल्वर जुबली चौक पर महिला बठिंडा रोड से चौटाला रोड पैदल जा रही थी। जैसे ही पीछे से ट्राला आया तो महिला ट्राले की बॉडी व चौक की दीवार के बीच फंस गई। अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।