पिंजौर, नीलम कौर । पिंजौर के जाट सभा के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह जी को बनाया आम आदमी पार्टी ने जिला का उप प्रधान और संजीव संजू पपलोहा को युवा का सह सचिव आम आदमी पार्टी की ओर से गया। जिसको लेकर सरदार सुरेंद्र सिंह और संजू पपलोहा ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वो इसमें पूरा उतरने का प्रयास करेंगे और पार्टी को लोकसभा क्षेत्र में ओर ज्यादा मजबूत करेंगे कहा कि आज जनता दिल्ली और पंजाब का मॉडल हरियाणा में भी लाना चाहती हैं, आम आदमी बच्चों की शिक्षा और स्वस्थ को लेकर ही चिंतित रहता है हमारी पार्टी इन्हें ही निशुल्क जनता के साथ जोड़ा है, हरियाणा में भी आप की सरकार बनते ही इसको प्राथमिकता पर लागू करने का काम किया जाएगा। संजू और सुरेंद्र सिंह ने इस जिम्मेदारी के लिए स्टेट प्रेसिडेंट सुशील गुप्ता, डॉ. संदीप पाठक राष्ट्रीय महासचिव संगठन और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का आभार प्रकट किया।