श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 22बी चंडीगढ़ 34 वां वार्षिक उत्सव श्री राम कथा संगीतमय कथा व्यास- परम श्रद्धेय परम भागवत श्री गोविंद कृष्ण जी शास्त्री बनारस काशी (उत्तर प्रदेश)
श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 22बी चंडीगढ़ में संगीतमय श्री राम कथा का समापन हुआ ।
परम श्रद्धेय कथा व्यास श्री गोविंद कृष्ण शास्त्री जी ने कथा का वर्णन करते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी के लगभग सभी प्रसंग सुनाए और कहा कि यह भगवान श्री राम ही थे जिन्होंने मर्यादा के पालन हेतु राज्य का भी त्याग कर दिया। पिता के बचनों को एवं अपने कुल की रीती को बनाए रखने के लिए श्री राम जी ने वन गमन किया था। आज के समय में यह एक समाज के लिए उच्च आदर्श है कि हमें अपने माता-पिता बड़े बुजुर्गों का सम्मान कैसे करना चाहिए।