सुनील दत्त (कालका) श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में जगह जगह पर कार्यक्रम एवं समारोह का आयोजन किया गया। इसी कड़ी के चलते श्री गुरु रविदास सभा नालागढ़ रोड पिंजौर द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में ध्वजारोहण हवन कीर्तन एवं भंडारे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आप नेता रंजीत उप्पल ने पहुंचकर श्री गुरु रविदास के चरणों में शीश नवाया, भजन कीर्तन का आनंद लिया, एवं भंडारा ग्रहण किया। इस अवसर पर उनके साथ कैप्टन अमरजीत सिंह, अंजू भौरिया, गुन्नू, अश्मित मौजूद रहे। आप नेता रंजीत उप्पल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास मानव समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं।
गुरु रविदास जी ने समाज को आडंबर, पाखंड, अंधविश्वास एवं कुरीतियों से दूर रहकर सच्चे ईश्वर का मनन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि की याद में किए गए इस आयोजन में शामिल होकर सुखद एहसास हुआ। रंजीत उप्पल ने, श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान बलबीर मुंडे, सचिव प्रवीण कुमार, नरेश कुमार, हरिचंद, जसवंत, दयानंद, संदीप बैंस, मनोज, ऋषभ का इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए भरपूर प्रशंसा की, और कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।