पंचकूला। चैत्र नवरात्र मेले के पांचवें दिन रविवार को श्रीमाता मनसा देवी, श्रीकाली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 26,95,555 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में रविवार को करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक ने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में 22,32,463 रुपये, श्रीकाली माता मंदिर कालका में 4,51,242 रुपये और चंडी माता मंदिर में 12,350 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए। उन्होंने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में सोने का एक और चांदी के 89 नग, काली माता मंदिर कालका में सोने के 4 और चांदी के 41 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए।