कालका! कालका के प्रसिद्ध समाजसेवी अमन आनंद ने तथाकथित समाजसेवीका शैलजा ठाकुर पर 50,00,000 रुपए मानहानि का दावा दायर किया गया है! पत्रकारों को जानकारी देते हुए समाजसेवी अमन आनंद ने बताया कि शैलजा ठाकुर द्वारा लगभग 2-3 महीने पहले स्वयंभू समाजसेविका शैलजा ठाकुर द्वारा समाजसेवी अमन आनंद के ऊपर आधार हीन आरोप लगाते हुए उनकी छवि को खराब करने के लिए एक निजी ग्रुप ,समाचार पत्रों, सोशल मीडिया में एवं प्रेस वार्ता के माध्यम से झूठे आरोप लगाए गए थे! तथा असभ्य शब्दों का प्रयोग शैलजा ठाकुर द्वारा किया गया था! परिणाम स्वरूप अमन आनंद को मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचा था!
तथा समाज में उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई! अमन आनंद ने आगे बताया कि शैलजा ठाकुर की अपनी छवि समाज में गहरे दलदल की तरह है इस संदर्भ में उनके द्वारा बताया गया कि शैलजा ठाकुर द्वारा नकली वकील बनकर ₹36,000 की ठगी साल 2021 मैं जमानत दिलवाले की एवज में की गई थी जिस पर शैलजा ठाकुर के ऊपर एक एफ.आई.आर नंबर 21 साल 2021 अंडर सेक्शन 406, 420 ,120B दर्ज हुई थी एवं एक ₹6,50,000 की ठगी का मामला कालका माननीय अदालत में विचाराधीन है!
अभी हाल फिलहाल ही एक महिला पत्रकार द्वारा भी शैलजा ठाकुर के ऊपर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया गया! एवं एक मामले में समझौता करवाने की एवज में पैसे दिलवाने की पेशकश की शिकायत भी शैलजा ठाकुर के विरुद्ध लड़की की मां द्वारा कालका थाने में दी गई थी! इसी प्रकार के गैरकानूनी कृतियों में यह संगलिप्त रहती है! एवं लोगों के साथ ठगी करके पैसे इकट्ठे करना इसका मुख्य उद्देश्य रहता है! गौरतलब है कि अमन आनंद द्वारा एक नोटिस शैलजा ठाकुर को मानहानि के मामले में दिया गया जिस पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर अमन आनंद द्वारा दिनांक 10/05/2023 को 50,00,000 की मानहानि का दावा शैलजा ठाकुर के विरुद्ध माननीय कालका अदालत में दायर कर दिया गया!