पंचकूला!  प्रसिद्ध समाजसेवी एवं लाला गोविंद राम धर्मशाला मार्केट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अमन आनंद, लोकहित संगठन की अध्यक्ष कमलेश राणा ,उपाध्यक्ष किरण, सेक्रेटरी वरुण, पत्रकार नीलम वह अन्य ने शैलजा ठाकुर के खिलाफ जो अपने आपको समाज सेविका कहलाती है और लोगों पर झूठे मुकदमे एवं कंप्लेंट देकर ब्लैक मेलिंग का कार्य करती है! और कई अन्य संगठनों का अपने आपको अध्यक्ष बता कर संगठनों के आई कार्ड जैसे करप्शन कंट्रोल इत्यादि दिखाकर प्रशासनिक अधिकारियों को अपना दबाव दिखाकर लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाती है एवं झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के उपरांत उस पर समझौता करने के लिए मोटी रकम वसूलने का कार्य करती है एवं इसके ऊपर एक हिमाचल के कृत्य बाबत सभी संगठन एवं समाजसेवी आज दिल्ली रवाना हुए एवं वहां पर वह इसके बाबत जांच की मांग माननीय गृह मंत्री से मिलकर सीबीआई या फिर स्पेशल SIT बनाकर करने का निवेदन करेंगे! जिससे यह खुलासा हो सके कि शैलजा ठाकुर अब तक कितने लोगों के साथ ठगबाजी कर चुकी है एवं इसका जो तथाकथित एक हिमाचल का कृत्य है उसका खुलासा हो सके!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *