मोहाली: सीबीएसई बोर्ड एजुकेशन ने आज 10वी का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 10वी की परीक्षा में कुनाल सूद ने टॉप किया है। 10वी की परीक्षा में कुनाल सूद ने 98.2% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कुनाल सूद मोहाली फेस 11 के शिशु जीसस कॉन्वेंट स्कूल के छात्र है। कुनाल सूद साधारण परिवार से संबंध रखते है। उनके पिता नरेंद्र सूद पुलिस में सब इंस्पेक्टर है जो हमेशा देश की सुरक्षा के लिए दिन रात अपनी ईमानदारी से ड्यूटी करते है और माता नवनीन सूद जो की समाज की सेवा के लिए हमेशा आगे रहती है। कुनाल सूद हमेशा 4 से 5 घंटे पढ़ाई किया करते थे।
कुनाल सूद ने अपनी कामयाबी का श्रेय अध्यापकों व माता पिता को दिया है। कुनाल सूद अपने स्कूल के हेड बॉय भी रह चुके है। वह हमेशा शुरू से ही पढ़ने में हुशियर रहे है और इनका स्वभाव भी सभी के साथ दोस्ताना रहा है। वह दिल और श्रद्धा के साथ भक्ति करते है। कुनाल सूद लोगो को पेड़,पौधे लगाने को कहते है क्युकी यह हमारे पर्यावरण का महत्वपूर्ण भाग है और हमारी आपने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित रहेगी। वह अपनी पढ़ाई इसी परकार आगे भी जारी करेंगे और अच्छे अंक लेकर पास होंगे। उन्होंने सभी बच्चों को संदेश दिया कि जितना भी पढ़े मन लगाकर पढ़े और अपने माता पिता का नाम रोशन करे अगर एजुकेशन को लेकर हम आगे बढ़ेंगे तभी जाकर हमारे देश का नाम रोशन होगा और हमारा देश आगे की ओर बढ़ेगा।