नई दिल्ली। शिवशक्ति जनकल्याण ट्रस्ट (रजि.)के द्वारा रविवार को दिल्ली के सिंघहू बॉर्डर स्तिथ वीरेंद्र स्पोर्ट्स एन्ड एजुकेशन अकेडमी में मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें एकेडमी के डेढ़ सौ से ज्यादा रेसलर, स्टूडेंट, स्टाफ आदि का चेकअप किया गया। जिसमें मैक्स हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.राघव अरोड़ा का विवेक और पूरी टीम का सहयोग रहा। डॉ राघव अरोड़ा ने कहा है कि वे आगे भी इस ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर इस तरीके के मेडिकल कैंप में सहयोग करते रहेंगे।
शिवशक्ति जन कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक ईशा त्रिपाठी सूरी ने कहा है कि वह जगह-जगह शहर में जरूरतमंद लोगों के लिए ,अवेयरनेस के लिए मेडिकल सुविधाएं अपने ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से मुहैया कराती रहेंगी।
कार्यक्रम के अंदर सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिस में मुख्य भूमिका संजय कुमार ,शिवकुमार , संजय सिवाल,केपी पांडे ,रंजीत सिंह प्रदीप गिरी, संदीप (कोच), हरिंदर,सुरेश वीरपाल, राजेश धनखड़,देवेंदर, नवीन(कोच), मोहित (कोच),परवाह राठी, आदि लोग उपस्थित रहे।
शिवकुमार ने कहा कि वह भविष्य में हमें यहां लोकल क्षेत्रों की जानकारी साझा करते रहेंगे जहां पर भी स्वास्थ्य से जरूरी कोई समस्याएं हैं तो वह हमारे ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा कई अलग-अलग क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं हमारी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा दिलवाते रहेंगे। संजय कुमार ने भी कहा कि वह भविष्य में हमारे साथ इसी तरीके से सपोर्ट करते रहेंगे।