जीरकपुर (संदीप सैनी)

जीरकपुर के एक निजी होटल में वैलेंटाइन पार्टी व फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलकार सिद्धू ने शिरकत की। वहीं स्पेशल अतिथि के रूप में अनिल थापर मौजूद थे। पंजाबी संगीतकार व अभिनेता मीत संधू को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तकरीबन 90 महिलाओं ने भाग लिया और सब ने जमकर नृत्य व फैशन शो का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में क्राउन विजेता रही अनूपमा जैन,फर्स्ट रनर अप आशु खन्ना रही व सेकंड रनर अप रही कविता ठाकुर। वही कार्यक्रम के स्पॉन्सर के रूप में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेप टू स्टेप डांस एकेडमी,कार्बनिक ऑर्गेनिक्स,हिमालय कॉस्मेटिक्स पंचकूला, इन स्टाइल एड्स व फिल्म्स व पीएस आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की एंकर व विशेष अतिथि रही ज्योति खन्ना ने मंच का संचालन बखूबी किया। कार्यक्रम के आयोजक विपुल खुंगर व गरिमा खुंगर ने सभी का आभार प्रकट किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *