चंडीगढ़ /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / मनोज शर्मा, विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ भगत सिंह प्रखंड ने आज स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, मुख्य अतिथि विहिप चंडीगढ़ अध्यक्ष सुरेश राणा ने ध्वजारोहण किया और उन्होंने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस बडे़ धूम-धाम और पूरे उत्साह के साथ मना रहा है। यह ऐतिहासिक दिन है और हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है। सरकार के हर घर तिरंगा अभियान में देश की जनता पूरे जोश के साथ हिस्सा ले रही है। यह दिन हमें स्वतंत्रता के यज्ञ में स्वयं को आहूत करने वाले अमर बलिदानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में राष्ट्र की एकता और समृद्धि में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का संकल्प लें।
इस मौके पर विशेष रूप से जितेंद्र कालरा,कमलेश कुमार, सुरेश कुमार,क्षितिज,राम कुमार,दलीप दुबे, मनोज पटेल,पंकज,रवि, सुरजीत आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।