चंडीगढ़/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क , विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों, स्टाफ व आने जाने वाले लोगों को 800 पौधे बांटे गए। यह पौधे पीजीआई के भार्गव ऑडिटोरीअम के बाहर बांटे गए।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी। इसके पीछे सोच यही है कि हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरुकता लाई जाए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। यही सही समय है जब हम पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेदारी ले सकें।

वृक्षारोपण के द्वारा ही हम धरती पर अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकते हैं। पेड़ इस दुनिया को जीने के लिए एक बेहतर स्थान बनाती है। हमें इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

विश्वास फाउंडेशन चाहता है कि बरसात के मौसम से पहले ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं जो आगे चलकर बड़े और घने वृक्ष बनें। इनमें 12 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की आंवला, इमली, जामुन, अर्जुन, सहजन, जकरंडा, गुलमोहर, बेल, सिमभल, कचनार, शहतूत व जंगली नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र कुमार, रमेश सुमन, जनक मुनझाल, बिट्टू राणा, नुपूर राणा, सुदेश भल्ला, संजीव भल्ला, अतुल राणा, विशाल कुँवर, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *