पंचकुला । 13 अप्रैल 2023 को एक साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सेक्टर 19 पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। साइकिल चोरी को वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है जो चोरी की वारदात के समय गांव अभयपुर में रहता था और चोरी की वारदात को अंजाम और पत्रकार को धमकी देने के बाद गांव अभयपुर छोड़कर पहले बिहार और हाल फिलहाल पंजाब के फगवाड़ा में जाकर रहने लगा था। पंचकुला पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी और आज 18 अगस्त को पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी मुकेश को पंजाब के फगवाड़ा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और चोरी की वारदात की गुत्थी को भी सुलझाने का काम किया जाएगा ।