बीआर वलजोत सिरसा । भारी ठंड और धुंध की वजह से जहा दुनिया भर में सड़क हादसे हो रहे है,वहा ही हरियाणा ट्रेफिक पुलिस जी तोड़ जतन कर रही है की जे हादसे कैसे न कैसे रूक सके, इन हादसों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने जगे जगे पर जा कर लोगो को ट्रेफिक नियम के बारे मैं जागरूक किया ,जिसमें एसएचओ ट्रेफिक बहादुर सिंह, एसआई राजकुमार,रोड सेफ्टी ऑफिसर सौरव कुमार, असिस्टेंट असिस्टेंट सेक्रेटरी (RTA)नरेंद्र राठी जी ने स्बोदन किया ।