सुनील दत्त ( कालका), लखदातार सेवा संघ पिंजौर- कालका द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया संघ के प्रधान कपिल गई ने बताया की इस दौरान विशेष पूजा- पाठ के बाद श्रद्धालुओं के मिष्ठान का वितरण किया गया इस दौरान जय श्री श्याम, जय बालाजी महाराज के जयकारो से वातावरण भक्तिमय हो गया कार्यक्रम में नप चेयरमैन कृष्णलाल लांबा ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की और श्रद्धालुओ को प्रसाद बांटा कृष्ण लाल लांबा ने कहा कि इन कार्यक्रमों से हमारे घर-परिवार की संस्कृति और सभ्यता कायम बनी हुई है यह सभ्यता आने वाली पीढ़ी को संस्कृति और संस्कारवान बनाने में सहायक होती है उन्होंने कहा कि हमें भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। इस अवसर पर संघ के उप चेयरमैन हिमांशु अरोड़ा, सचिव अनिल बंसल, उपप्रधान शुभम अरोड़ा, राकेश वर्मा,शुभम बंसल, मयंक जी,गौरव,करण भंडारी,जतिन अन्य सदस्य उपस्थित रहे।