इदम टुडे वेब/हरियाणा, हनुमान वर्मा ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि राहुल गांधी जी लोकसभा की सदस्यता भंग करना भारतीय जनता पार्टी का तानाशाह तरीका है । जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को 2024 में भुगतना पड़ेगा । जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे थे कि राहुल गांधी 10 किलोमीटर पैदल नहीं चल सकते और उन्होंने पांव से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत को कदमों से माप दिया ।
यही दुख भारतीय जनता पार्टी को है । जो अपार जनसमूह राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा में मिला और जब भारतीय जनता पार्टी को यह लगने लगा कि अब आने वाले चुनाव में कांग्रेस का राज आने वाला है ।  राहुल गांधी जी की लोकप्रियता को देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेता डर गए । और ऐसे ओछे हथकंडे  अपनाने लगे ।
वर्मा ने शायद भारतीय जनता पार्टी के लोग यह भूल गए कि उन्होंने इससे पहले भी ऐसी ओछी हरकत स्व० इंदिरा गांधी जी के साथ ऐसा किया था । और उनको मुंह की खानी पड़ी थी । अब भी राहुल गांधी मामले में इन्हें मुंह की खानी पड़ेगी ।
वर्मा ने कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी के मंसूबों को जान चुकी है और आने वाले 2024 में भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक इलाज करेगी ।
वर्मा ने कहा हमारे नेता राहुल गांधी जी कमजोर नहीं है । भाजपा साम , दाम , दण्ड,भेद लगाकर राहुल गांधी जी आवाज नहीं दबा सकती । राहुल गांधी न कभी डरे हैं ना कभी डरेंगे। सच बोलते हैं हमेशा सच बोलते रहेंगे और देश की आवाज उठाते रहेंगे । सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है ।  कांग्रेस संसद से सड़क तक आन्दोलन करेगी । हम कांग्रेस जन अब चुप बैठने वाले नहीं ।‌
वर्मा ने कहा कि जब भरी संसद में मोदी जी पुरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए ये पुछा था कि आप  नेहरू नाम क्यों नही रखते । तब किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी । संसद से मोदी जी को डिस्क्वालीफाई नहीं किया गया । तो आज क्यों राहुल गांधी जी को संसद से डिस्क्वालीफाई किया गया ??

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *