जीरकपुर। जीरकपुर में पड़ते बलटाना में रामनवमी के अवसर पर ३० मार्च को बलटाना मेन मार्केट में राम भक्तों के द्वारा हलवे का प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर हर्षोल्लास के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया उसके बाद भजन का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात सुंदरकांड के पाठ के साथ राम नवमी का समापन किया गया और भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ लड्डुओं का प्रसाद बांटा गया इस मौके पर विशेष आभार विनोद जी बंसी सोनी, संदीप वर्मा, भाई सुभाष मलिक, सरदार मलकीत सिंह सैनी, रोबिन भाई राम भज गर्ग, हरेंद्र मलिक, लक्ष्मी टेंट वाले भाई मोनू गुप्ता एवं और समस्त राम भक्तों ने अपना सहयोग देकर अपना साथ दिया।