डेराबस्सी (डॉली सिंह, विक्रम गौतम): जिला मोहाली में कुछ दिनों बाद फिर हुई भारी बारिश। डेरा बस्सी से ढकोली जाने वाले रास्ते में घग्गर में दिन शनिवार को भारी बारिश के कारण घग्गर नदी में फिर से पानी जमा होना शुरू हो गया। सुबह से ही मोहाली जिले में बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से भरे पानी के कारण घग्गर पुल को पेड़ो और मिटी की मदद से रोड बंद कर दिया गया ताकि किसी का भी नुकसान न हो सके। पिछली बीती बारिश ने मोहाली जिले में हुई भारी बारिश ने कई जगह बहुत नुकसान हुआ कई सोस्सिटी डूबी तो कई वाहन भी डूब गय थे। लोगो को नावों द्वारा पानी से निकाला गया था।
कई दिन बारिश बंद थी तेज धूप निकली हुई थी लेकिन आज फिर भारी बारिश पड़नी शुरू हुई जब पुलिस प्रशासन को पता चला की भारी बारिश के कारण घग्गर पुल में पानी जमा होना शुरू हुआ तभी उन्होंने तुरंत पूल को पेड़ो और मिटी की मदद से पूल बंद कर दिया और लोगो को घग्गर से दूर होने को बोला ताकि किसी का भी नुकसान न हो।
पुलिस ने बताया की वह सुबह 4 बजे से ही यहां पर तैनात है सुबह से ही भारी बारिश पड रही है और घग्गर का पानी पुल के ऊपर तक आने लग गया था। जिस कारण पुल को बंद कर दिया गया था लेकिन अभी फिलहाल बारिश बंद हो चुकी है और पानी पुल से नीचे हो चुका है साथ के पहाड़ों से पानी बहता आ रहा है जिस कारण पुलिस ने अलर्ट जारी किया है यह पानी आस पास के गावो और शहरों में भी पहुंच सकता है।